Followers

जेसीबी कम्पनी में काम करने वाला इंजीनियर रिंकू गिरफ्तार, आतंकी हमले की कर रहा था तैयारी, पढ़ें

doubtful-khalistani-terrorist-rinku-indrajeet-singh-arrested-faridabad

फरीदाबाद, शहर से एक बड़ी खबर आ रही है. फरीदाबाद जेसीबी कंपनी में काम करने वाले फरीदाबाद के ही इंजीनियर इंद्रजीत सिंह उर्फ रिंकू को पंजाब इंटेलीजेंस विंग ने गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें कि आरोपी रिंकू के पास से बम बनाने का कैमिकल, लैपटॉप, रिमोट कंट्रोल व अन्य सामग्री बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पंजाब में में आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी इंद्रजीत सिंह उर्फ रिंकू ने बताया कि वह ISI के संपर्क में था और उसे पंजाब में के कई जिलों में बम ब्लास्ट करने के आदेश दिए गए थे। वह मोहाली में भी ब्लास्ट करने के इरादे से आया था। काउंटर इंटेलीजेंस विंग पंजाब ने उसके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ अनलॉफुल एक्टिविटीज एक्ट व एक्पलोसिव सब्टांस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 

आरोपी फरीदाबाद में एक जेसीबी मशीन बनाने वाली कंपनी में इंजीनियर है और उसने एमबीए की कर रखी है। रिंकू बम बनाने की भी पूरी जानकारी रखता है। उसने ऑनलाइन वेबसाइट्स से बम बनाने का सामान भी इकट्ठा कर रखा था। पुलिस ने बताया कि टीम ने 29 मई, 2017 को मोहाली के हरबिंदर सिंह को अरेस्ट किया था, जो आतंकी संगठनों के संपर्क में था। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: