फरीदाबाद: शहर में रेत माफिया चोरी और सीनाजोरी दोनो करने लगे हैं। ये माफिया रात में हथियारों के दम पर रेत चुरा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक़ तिगांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण दहिया की टीम ने 6 रेत माफियाओं को दबोचा है और इन माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। इंस्पेक्टर वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी पोपलैंड मशीन से डम्फरो में रात के समय जमुना रेत की चोरी करते है जिनको काबू करते समय इन्होने पुलिस टीम पर फायरिंग की।
पकडे गए आरोपियों का विवरण
1. राजेश पुत्र किशोर शर्मा, हजारीबाग झारखंड
2. अजय पुत्र सुगंध पंडित, रतनपुर नवादा बिहार
3. दीपक पुत्र कामेश्वर मेहता, माधोपुर औरंगाबाद बिहार
4. बिट्टू पुत्र राजेश कुमार, प्रह्लादपुर मैनपुरी उत्तर प्रदेश
5. नरेश पुत्र रामप्रसाद, ग्रेटर नोयडा
6. सुन्दर पुत्र मंटूरी, बुलंदशहर
इन्स्पेक्टर वरुण दहिया ने बताया कि पकडे गए आरोपियों के ऊपर थाना तिगांव में FiR (No. 69 dt. 21.3.18 U/S 186,353,379,188,307,34 IPC & 25-54-59 A.act 15 E.P Act & 4 Mining Act) दर्ज कर ली गयी है.
Post A Comment:
0 comments: