Followers

फरीदाबाद के खूंखार बदमाश बलराज भाटी की सूचना देने वाले को एक लाख देंगे कमिश्नर ढिल्लो, पढ़ें

faridabad-cop-amitabh-dhillo-give-1-lakh-price-on-balraj-bhati

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों ने मर्डर केस के आरोपी बलराज भाटी पुत्र गजराज निवासी ग्राम दूसरी, थाना शिकारपुर उतरप्रदेश पर 1 लाख का ईनाम घोषित कर दिया है। 

आप को दें कि आरोपी के खिलाफ दिनांक 10. 02.2015 को हत्या व लुट का मुकदमा नं0 302,392,201,120 बी, 34, 19 विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दर्ज है एवं आई.पी.सी 25/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत थाना छायंसा फरीदाबाद में दर्ज किया है। जिसमे आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ पहले इसके ऊपर 50,000 रुपये का ईनाम रखा गया था। जो अब बढाकर 1 लाख कर दिया गया है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभी तक बहुत प्रयास किए गये। लेकिन पुलिस की पकड से बाहर है. इसलिए लोगों से अपील की कि आरोपी के बारे में सूचना देने वाले अथवा पकडवाने में सहयोग करने वाले को पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों की तरफ से 1 लाख रुपये का ईनाम दिया जाऐगा। सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: