फरीदाबाद: नगर निगम के आयुक्त मोहम्मद शाइन के आदेश पर शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. कल नगर निगम प्रशासन ने करीब 15 दुकानदारों के चालान काटे। इसके आलावा करीब 30 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। एक दुकानदार ने जुर्माना देने से मना कर दिया तो उस मामले को पर्यावरण अदालत में प्रस्तुत किया गया.
सफाई निरीक्षण चंद्रदत्त शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने बल्लभगढ़ और ओल्ड फरीदाबाद में ये चालान किए। उन्होंने बताया कि प्रतिबंध होने के बाद भी शहर की दुकानों पर पालीथिन का उपयोग किया जा रहा है। अगर किसी दुकान पर 100 ग्राम तक पॉलीथिन पकड़ी गई तो 500 रुपये जुर्माना भुगतना होगा।
500 ग्राम तक 15 सौ रुपये, एक किलोग्राम तक तीन हजार, पांच किलोग्राम तक 20 हजार, 10 किलो तक 20 हजार और 20 किलोग्राम तक 25 हजार रुपये का जुर्माना मौके पर भुगतना होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। लेकिन दुकानदार जागरूक होने के बाद भी इसका उपयोग करते हैं।
Post A Comment:
0 comments: