फरीदाबाद: आप नेता धर्मवीर भडाना आज एन.एच.3 स्थित श्रीराम किड्स कॉन्वेंट स्कूल में पहुंचे, जानकारी के मुताबिक विरोध जताते हुए भडाना ने कहा कि जिले में प्राईवेट स्कूलों की खुलेआम लूट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी इनके खिलाफ मुहिम छेड़ेगी और गरीब अभिभावकों को उनका हक दिलाके रहेगी.
क्या था अभिभावकों का आरोप
अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल प्रशासन ने फीस बढ़ाकर 12०० से 22०० कर दी है। इसके अलावा वार्षिक फीस में भी बढ़ोत्तरी की है। बिल्डिंग फंड के नाम पर 5-5 हजार रुपए वसूले जा रहे हैं. जो सरासर गलत है।
धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि अगर स्कूल इसी प्रकार अपनी फीस में वृद्धि करते रहे, तो आम आदमी का जीना मुश्किल हो जाएगा। वो अपने बच्चों की पढ़ाई कराएं या अपना पेट भरें। प्रदेश सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, मगर ऐसे हालातों में बेटियों का पढ़ाना मुश्किल हो गया है।
भडाना ने कहा कि अगर प्राईवेट स्कूलों की लूट इसी प्रकार जारी रही तो आम आदमी पार्टी इनके खिलाफ अभियान चलाएगी और धरने पर बैठेगी।
Post A Comment:
0 comments: