Followers

विधायकों को मिले हैं 250-300 करोड़, पार्षदों को सिर्फ 2 करोड़ की घोषणा पर दीपक चौधरी ने उठाए सवाल

parshad-deepak-choudhary-raise-shortage-of-fund-issue-in-mcf

फरीदाबाद, 27 मार्च: वार्ड 37 के पार्षद दीपक चौधरी ने नगर निगम पार्षदों की मीटिंग में फंड की कमी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पार्षदों के लिए 2-2 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा हुई थी, उसमें से कुछ वार्डों में काम शुरू हो गया लेकिन कई वार्डों में काम शुरू नहीं हुआ. कुछ वार्डों में ना तो टेंडर लिए जा रहे हैं और ना ही काम हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मेरे खुद के वार्ड 37 में कई कामों का उद्घाटन हुए तीन महीनें हो गए लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. बजट से पहले इस स्थिति को श्पष्ट किया जाय कि इसके लिए हमारी क्या तैयारी है और आगे के लिए पार्षदों को क्या दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पार्षदों के लिए व्यक्तिगत तौर पर 2-2 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा हुई है, उसमें जिस तरह से CM फंड के कामों की समीक्षा होती है, वैसे हमारे कामों की भी समीक्षा होनी चाहिए, हमारे क्या क्या काम हुए हैं.

दीपक चौधरी ने कहा कि करीब 90 फ़ीसदी लोग हर छोटे मोटे काम के लिए पार्षदों के पास पहुँचते हैं, हमारे पास उन्हें देने के लिए कोई जवाब नहीं होता, इसलिए आप लोग इस स्थिति को श्पष्ट करें, आगे की क्या क्या प्लानिंग है, अगले वर्ष हम लोगों को क्या क्या मिलना है.

उन्होंने कहा कि एक एक विधायक को एक एक विधानसभा में 250-300 करोड़ रुपये मिले हैं. पार्षदों को मिलने वाली राशी बहुत छोटी है जिससे हम लोगों के काम करवाते हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: