फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ललित नागर अपने कार्यक्रम 'चलो क्षेत्र की कालोनियों की ओर' को संबोधित करते हुए नागर ने भाजपा के केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर पर जोरदार हमला बोला.
नागर ने कहा मंत्री महोदय ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान तिगांव का एक भी स्कूल या कॉलेज को अपग्रेड नहीं करवाया बल्कि ग्रेटर फरीदाबाद में अपना निजी स्कूल खोलकर जनता को लूटने की तैयारी शुरु कर दी है. नागर ने कहा कि सबसे शर्म की बात ये है कि इसका उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री खट्टर खुद चले आये. नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए मंत्रियों को खुश करने में लगे हुए है
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कांग्रेस सरकार में नीमका गांव में एक पॉलीटेक्निक कॉलेज खोला गया था, परंतु भाजपा सरकार ने अब यहां पर एक अन्य विभाग का कार्यालय खोलकर इस कालेज को बंद करने की तैयारी शुरु कर दी है, जिससे साबित होता है कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत दोनों ही खराब है
उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि जिले के निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक एकता मंच द्वारा चलाई जा रही मुहिम में वह स्वयं उनके साथ खड़े होकर स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाएंगे।
ललित नागर ने अपने कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों की भी समस्या सुनी एवं समस्या को गंभीरता से सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने कहा कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए वह संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात करेेंगे और जरुरत पड़ी तो स्वयं जिला उपायुक्त से भी मिलेंगे।
Post A Comment:
0 comments: