Followers

सेक्टर-4 से अगवा की गयी नाबालिक लड़की को जालंधर से ढूंढ लाई फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम

faridabad-police-arrested-accused-kidnapped-minor-girl-from-sector-4

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो के दिशा निर्देश पर पुलिस प्रशाशन इन दिनों अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहा है. आज एक अगुवा की गयी नाबालिक लड़की को जालंधर से बरामद किया गया है साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच बॉर्डर निरीक्षक संदीप व उनकी टीम के ए.एस.आई जयकरण, एच.सी दीपक, ई.एच.सी राजेन्द्र सिपाही व नवीन ने सराहनीय कार्य करते हुए सै0 04 एरिया से अगवा हुई लड़की को जालंधर (पंजाब) से बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।

आपको बता दें कि दिनांक 12.03.18 को 14 वर्ष की एक नाबालिग युवती को उसके पड़ोस में रहने वाले लड़के विभीषन पुत्र ओमप्रकाश निवासी जिला मुॅगेर बिहार ने शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर अगवा कर लिया था। जिस पर थाना सेक्टर 7 में मुकदमा नंबर 227 दिनांक 12.03.18 धारा 363,366ए के तहत दर्ज किया गया था। यह मामला क्राइम ब्रांच बाॅर्डर को दिया गया था। 

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी टीम ने लगन से काम करते हुए अपने विशेष सूत्रों के द्वारा पता लगाकर नाबालिक लड़की को जालंधर (पंजाब) से बरामद कर लिया है।

ए.एस.आई जयकरण ने बताया की आरोपी विभिष्ण लड़की को सेक्टर 04 एरिया स्थ्ति बनी झुग्गी से भगाकर अपने दोस्त के पास जालंधर ले गया था। उन्होने बताया कि लडकी को सेक्टर 7 पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया है। कार्यवाही के तहत उसको उसके मां-बाप के हवाले किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: