फरीदाबाद, 7 मार्च: डबुआ और दो नंबर वालों को NIT के विधायक नागेंद्र भड़ाना ने बड़ा तोहफा दिया है, लेजर वैली पार्क में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग जिम का उद्घाटन किया गया है.
इस अवसर पर विधायक नागेंद्र भड़ाना ने कहा - दोस्तों व्यायाम हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है. बिना व्यायाम के जीवन कि कल्पना ही नही कर सकते है. आज इस कड़ी में Nit 86 विधान सभा के सेक्टर 50 डबुआ कालोनी लेज़रवैली पार्क में वार्ड दस के अंतर्गत दो ओपन जिमो का उद्घाटन किया गया. एक ओपन जिम हमारी मात्री (नारी) शक्ति को समर्पित है दूसरा हमारे पिता तुल्य बुज़ुर्ग और नोजवान भाईयो को समर्पित है
दोनो जिमो मैं ग्यारह ग्यारह उपकरण लगायें जायेंगे और साथ ही साथ आज एक लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया गया. इस पार्क में एक योगशाला भी बनवाई जा चुकी है.
विधायक नागेन्द्र भडाना ने बताया कि यह सभी कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व माननीय केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल जी व केबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी के सहयोग से ओर आप सभी के प्यार से हो रहे है हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक आशावादी मुख्यमंत्री आया है जो 90 विधानसभाओ में एक समान विकास कार्य करा रहे है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में माननीय मुख्यमंत्री जी और देश में मोदी जी और अमित शाह जी के नेतृत्व में देश बदल रहा है. आप सभी से प्रार्थना है की अब काम इतनी बड़ी तादाँत में शुरू हो चुके है व भविष्य में ओर बढ़ेंगे. आप सभी इन पर नज़र रखे हमारा सहयोग कीजिए. आप अपने प्यार रूपी आशीर्वाद को ऐसे ही बनाऐ रखना.
इस मौके पर पूर्व पार्षद गजेन्द्रपाल जी, वार्ड 10 के पार्षद मनवीर भड़ाना, जेई मनीष सहरावत जी, सीनियर सिटीज़न रिसीपाल जी, राम सरन माँवी जी, डबुआ भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजीव कुमार जी, सुरेश पाठक जी, भगवान सिंह जी, सोनी जी, तिलकराज कथूरिया जी, सन्तराज जी, कमल मावी जी, रविंद्र फागना जी, भाजपा डबुआ युवा नेता सुहेबखान जी, भोपाल खटाना जी सरदार कमलजित जी, अशोक रोल जी, अजय अत्रि जी , विकाश आहूजा जी, पप्पू आहूजा जी, भीसम शर्मा जी, नेपाल बेसला जी, डॉक्टर सुभाष जी, हरीशंकर शर्मा जी, पवन जी, ईसराज जी, जानकी भलब जी, कथूरिया जी, अतरसिंघ जी, बिक्रम निराला जी, रामनारायण जी, जयवीर जी, ओमप्रकाश जी , ठेकेदार भाठी जी, इत्यादि गणमान्य उपस्थित थे.
Post A Comment:
0 comments: