Followers

सूत्रों से खबर, इनकम टैक्स ने मारी अनिल जिंदल के घर रेड, करोड़ों रुपये बरामद, जांच जारी

Latest news on Income tax rain on Anil Jindal home Faridabad after faridabad police fir against him
news-about-income-tax-raid-on-anil-jindal-home-faridabad-after-fir

फरीदाबाद, 8 मार्च: फरीदबाद से एक बड़ी खबर आयी है, सूत्रों से पता चला है कि इनकम टैक्स ने SRS ग्रुप के मालिक और बड़े बिजनेसमैन अनिल जिंदल के घर पर रेड मारी है जिसमें करोड़ों रुपये की रकम बरामद हुई है, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, रेड की कार्यवाही अभी जारी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनिल जिंदल पर शहर के हजारों लोगों ने पैसे गबन करने का आरोप लगाया है, अनिल जिंदल ने हजारों लोगों ने मोटे व्याज का लालच देकर हजारों करोड़ रूपए ले लिए और उनके पैसे खा गए, इसी सिलसिले में उनके खिलाफ दो दिन पहले फरीदाबाद के सेक्टर - 31 थाने में FIR दर्ज की गयी थी.

अनिल जिंदल और कुछ अन्य लोगों के किलाफ़ फरीदाबाद पुलिस ने हरियाणा प्रोटेक्शन ऑफ इंट्रेस्ट ऑफ डिपोजिटर एक्ट 2013 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक़ थाना सेक्टर-31 ने दिनांक 04.03.18 को अनिल जिन्दल चेयरमैन SRS, प्रतीक जिन्दल, विनोद गर्ग, बिशन बंसल, नानक चंद तायल, पी.के कपूर, जे.के गर्ग, देवेन्द्र अधाना, व अन्य डारेक्टर व एमपलोय के खिलाफ धारा 420, 406, 120बी, आई.पी.सी व 3 हरियाणा प्रोटेकषन आॅफ इंट्रेस्ट आॅफ डिपोजिटर इन एफ.ई एक्ट 2013 के तहत मामला दर्ज किया है.

इन ठगों के खिलाफ - FIR नंबर - 111, 112, 113, 114, 115, 116, 117, 118, 119, 120, 121, 122, 123, 124, 125, 126, 127, 128, 129, 130,130 दर्ज की गयी है जिसे अलग-अलग शिकायतकर्ताओं की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। मालुम हो कि ये ऐक्ट उन लोगों पर दर्ज होता है जो लोगों को तरह तरह से ठगते हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: