फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर बदमाशों को ढूंढ ढूंढकर दबोच रहे हैं, आज उनकी टीम ने एक भगोड़े रेपिस्ट को धर दबोचा.
इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि आरोपी योगेश उर्फ़ जग्गी पुत्र स्वर्गीय अमीचंद को फ्रेंड्स कालोनी से गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार योगेश ने लगभग दो साल पहले एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था जिसके बाद वो फरार हो गया था.
योगेश के खिलाफ फरीदाबाद महिला पुलिस थाने में FIR (FIR No. 88/1 6 U/S 376,506,120 B IPC & 6/7 POCSO ACT PS महिला पुलिस थाना SEC-16 FARIDABAD) दर्ज थी।
इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि आरोपी योगेश उर्फ़ जग्गी पुत्र स्वर्गीय अमीचंद को फ्रेंड्स कालोनी से गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार योगेश ने लगभग दो साल पहले एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था जिसके बाद वो फरार हो गया था.
योगेश के खिलाफ फरीदाबाद महिला पुलिस थाने में FIR (FIR No. 88/1 6 U/S 376,506,120 B IPC & 6/7 POCSO ACT PS महिला पुलिस थाना SEC-16 FARIDABAD) दर्ज थी।
Post A Comment:
0 comments: