Followers

राजीव कॉलोनी फरीदाबाद में उजाड़ दिए गए गरीबों के घर, छठ-घाट पर भी चलवा दिया गया बुलडोजर

faridabad-rajeev-colony-me-tod-fod-150-jhuggi-removed-chhath-ghat

फरीदाबाद, 7 मार्च: फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में आज गरीबों की सैकड़ों बस्तियां ढहा दी गयीं, नगर निगम वाले इतने पर ही नहीं माने, छठ घाट पर भी बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया गया. पूर्वांचल वालों ने तन मन काटकर पैसे इकठ्ठे करके छठ घाट का निर्माण करवाया था लेकिन नगर निगम वालों ने उस पर भी बुलडोजर चलाकर उसे तहस नहस कर दिया.

कॉलोनी वालों ने इस तोड़-फोड़ का आरोप स्थानीय विधायक नागेन्द्र भड़ाना पर लगाया है, उनका कहना है कि हम लोगों ने मुकेश डागर को वोट दिया था, उन्होंने छठ घाट को बनाने में हमारा सहयोग दिया था, नागेन्द्र भड़ाना उनसे जलते हैं इसलिए हम लोगों को उजाड़ दिया गया, हमें इतना भी समय नहीं दिया गया कि हम घर में से अपना सामान निकला सकें, हमें पूरा बर्बाद कर दिया गया, इतना ही नहीं, पुलिस वालों ने हमारे लोगों को पकड़कर कायदे से मारा पीटा.

कॉलोनी वालों ने कहा कि एक तरफ सरकार हमें घर देने का वादा किया था दूसरी तरफ हमारे घरों को छीना जा रहा है, अगर राजीव कॉलोनी की झुग्गियां अवैध हैं तो ऐसी नगर, राहुल कॉलोनी और इंदिरा कॉलोनी अवैध नहीं हैं, उन्हें क्यों नहीं तोड़ा गया. सरकार का पंजा वहां क्यों नहीं चला, क्या राजीव कॉलोनी में ही झुग्गियां हैं. यहाँ पर करीब 150 झुग्गियां तोड़ी गयी हैं. छठ घाट भी तोडा गया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: