Followers

हथीन में चढ़ा नगर पालिका चुनाव का बुखार, 13 वार्डों में अधिकतर युवा आजमा रहे हैं किस्मत

Hathin Nagar Palika election latest news in hindi. Hathin ward 13 election. palwal hathin election
hathin-nagar-palika-election-in-13-wards-latest-news-in-hindi

हथीन, 19 मार्च: हथीन नगर पालिका चुनावों की अंतिम मतदाता सूची जारी होने से शहर में चुनावी रंग चढने लगा है। 13 वार्डाें वाले नगर पालिका चुनावों में इस बार सबसे ज्यादा युवा एंव नए चेहरे अपनी किस्मत आजमाने के लिए कमर कस चुके हैं। युवाओं ने नई पहल करते हुए अपने अपने वार्डाें के मतदाओं को रिझाने के लिए तथा वार्डों में कार्य कराने के लिए अभी से ही अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए है। इसके साथ ही युवा उम्मीदवार सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वाट्सअप आदि माध्यमों से भी अपनी बात लोगों के बीच पहुंचा रहे हैं।

शहर के लोगों को युवाओं द्वारा चलाई जा रही यह मुहिम पसंद भी आ रही है तथा लोग उस पर खुल कर अपनी राय भी प्रकट कर रहे हैं। युवाओं की घोषणाओं में पूरा पूरा ध्यान बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर रखा गया है।

युवा उम्मीदवारों में शहर के वार्ड नंबर 1 से सुमित, हेमंत, 2 से संग्राम, गजराज, 3 से प्रेम पाण्डे, 4 से हितेन्द्र, 5 से राजीव बघेल, 6 से सविता, 7 से हेमलता, त्रिवेणी, 8 से हरकेश यादव, बबली जागिंड, 9 से अशोक, राजवीर, 10 से रोबिन, 11 से नवनीत राजपुत, 12 से सुभाष, मुकेश तथा 13 से पुनित सिंगला व परिक्षत राजपुत शामिल हैं।

वार्ड नंबर 2 से युवा उम्मीदवार हेमंत ने अपने घोषणा पत्र में वार्ड के लोगों को स्ट्रीट लाईट, सडक, ओपन वाई फाई, लडकियों की मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गाें को तीर्थयात्रा का वायदा किया है तो सुमित ने युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कार्य करने का विश्वास दिलाया है।

वार्ड नंबर 7 से राम सेना के अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बेरोजगारी को अपना मुद्दा बनाया है तथा बेरोजगारों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिला कर रोजगार दिलवाने के लिए कार्य करने की बात कही है। वहीं युवा महिला प्रत्याशियों ने महिलाओं के लिए घरों में चलने वाले छोटे कुटिर उघोगों को शुरू कराने तथा महिला सुरक्षा के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का वायदा किया है।

शहर के मतदाता बृजभूषण, राकेश, पंकज सिंगला, नरेश, सुनिल, सतीश फौजी, अमरजीत आदि का कहना है कि युवाओं को नपा के चुनावों में भाग लेना चाहिए क्योंकि युवा बुजुर्गों की अपेक्षा ज्यादा कार्य करने में सक्षम हैं तथा उन्हें मतदाओं के प्रति जवाबदेही का भी भय रहता है। अभी नपा चुनावों की तारिख तय नहीं हुई है परन्तु युवाओं ने अभी से अपने अपने वार्डाें में मोर्चाबन्दी करनी शुरू कर दी है।

लोगों का मानना है कि इस बार शहर से सबसे ज्यादा युवा प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे और नपा का चेयरमेन कोई युवा ही बनेगा। बरहाल मतदाओं की नजर इस बार हथीन में भारी बदलाव कर युवाओं के हाथ नपा की बागडोर सौंपने की ओर लगी दिखाई दे रही है। (रिर्पोटर देवराज शर्मा)
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: