Followers

अवतार भडाना फरीदाबाद से लड़ेंगें लोकसभा चुनाव, टिकट देनें के लिए भाजपा, कांग्रेस, इनेलो तैयार

avtar-bhadana-may-fight-faridabad-mp-election-from-congress-bjp-inld

पलवल: फरीदाबाद के पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना कल पलवल पहुंचे। भड़ाना ने कहा कि भाजपा उन्हें अगले लोकसभा चुनावों में एक नहीं बल्कि कई सीटों पर चुनाव लड़ाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि चौटाला की पार्टी इनेलो भी उन्हें अपना टिकट देकर सांसद बनाना चाहती है। भड़ाना यहीं नही रुके उसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इनेलो ही नहीं बल्कि कांग्रेस भी उन्हें अपना टिकट देकर एमपी का चुनाव लड़ाने की सोच रही हैं।

भडाना ने कहा कि यूपी के सीएम योगी ने उनके कहने पर ही हरियाणा को सिंचाई के लिए ज्यादा पानी दिया है। कहा की ग्यारह महीने पहले जब में पलवल आया था तब पलवल और हथीन की जनता के लिए पानी लाने की बात कहकर गया था, अब हथीन में टेल तक पानी पहुंचा दिया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Palwal

Post A Comment:

0 comments: