फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने राजबीर पुत्र हर चरण को गिरफ्तार किया गया है जो जेजे कैम्प दिल्ली का है और फर्जी नंबर की गाड़ी से शराब ले कर जा रहा था.
इन्स्पेक्टर संदीप मोर नें बताया कि आरोपी के पास से 30 पेटी देशी शराब बरामद की गई है जो स्विफ्ट कार में लेकर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से कार जब्त कर ली गई है, साथ ही बताया कि आरोपी कार की नंबर प्लेट बदलकर शराब सप्लाई करता था। इसके ऊपर पहले से ही FIR (No 155 Dt 16.03.18 U/S 420 IPC 61.01.14 Ex Act Ps Sec 31) दर्ज है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से कार जब्त कर ली गई है, साथ ही बताया कि आरोपी कार की नंबर प्लेट बदलकर शराब सप्लाई करता था। इसके ऊपर पहले से ही FIR (No 155 Dt 16.03.18 U/S 420 IPC 61.01.14 Ex Act Ps Sec 31) दर्ज है।
Post A Comment:
0 comments: