Followers

सीआईए सेक्टर-30 के प्रभारी संदीप मोर ने बैंक फ्रॉड करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

cia-sector-30-inspector-sandeep-more-arrested-2-bank-fraud-news

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने दो ऐसे शातिर आरोपियों को दबोचा है जो नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह बैकों को चूना लगाते थे. 

पकडे गए दोनों आरोपियों का विवरण.

1. संजय पुत्र दुर्गादास निवासी पल्ला
2. नवीन पुत्र जगमोहन मीठापुर दिल्ली 

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने फर्जी कागज़ दिखाकर  बैंक से लोन लिया था और पिछले महीने फरवरी में इन पर थाना सेक्टर-7 में Fir (No 170 Dt 19.02.18 U/S 148,149,420,467,468,471,120B IPC) दर्ज हुई थी। इंस्पेक्टर मोर ने बताया कि इन दोनों को रिमांड पर लिया गया है और इनसे पूंछतांछ जारी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: