फरीदाबाद: फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर आज फरीदाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर-3 में पहुंचकर नगर निगम की ओर से 2 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से सोहना रोड पर बन रहे नाले के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया.
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री गुर्जर ने कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रो की शहरी व ग्रामीण इलाकों का सर्वांगीण विकास करने में लगे हुए हैं। इसके आलावा लोगों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी कुछ शेष बची मांगों को भी जल्द ही पूरा करवा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की भावना से देश को विकास की बुलंदियों तक ले जाने में कामयाब हुए हैं। ठीक इसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी हरियाणा प्रदेश विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा ग्रुप में सर्वांगीण विकास के लिए एक समान पैमाना तैयार किया है। जिसके लिए पूरे प्रदेश की जनता उनकी आभारी है। इस अवसर पर विधायक NIT क्षेत्र के विधायक नागेंद्र भड़ाना व् अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
Post A Comment:
0 comments: