Followers

फरीदाबाद में 4 साल की बच्ची से रेप की सनसनीखेज वारदात

Faridabad Latest News of Ballabhgarh 4 year girl rape case by naukar, Faridabad Police register case
faridabad-4-year-girl-allegedly-raped-by-naukar-in-ballabhgarh

बल्लभगढ़, 20 मार्च: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में चार साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आयी. खबर के अनुसार अपने मालिक के यहाँ घरेलू सामान देने के लिए गए नौकर ने मालिक की चार साल की बच्ची के साथ रेप किया. बच्ची उस वक्त घर पर अकेली थी.

शिकायत के बाद फरीदाबाद महिला पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. 

महिला थाना प्रभारी इंदू बाला के अनुसार आरोपी नौकर बल्लबगढ़ में एक बर्तन की दूकान पर काम करता है. हादसे के दिन मालिक ने उसे अपने घर पर कोई सामान देने के लिए भेजा था. जब नौकर ने चार साल की बच्ची को  अकेले खेलते देखा तो उसके अन्दर का राक्षस जाग गया, और उसने जघन्य वारदात को अंजाम दिया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: