Followers

पर्वतिया कालोनी में गौ तस्करों और गौ रक्षकों में हुयी भिडंत, गौवंश लूट ले गए गौ तस्कर

faridabad-parvatiya-colony-news-gau-taskar-firing-run-with-cow

फरीदाबाद, 18 मार्च: फरीदाबाद की पर्वतिया कालोनी की बाबा मंडी के पास कल रात्रि गौतस्करों ने आतंक मचाया। जानकारी के मुताबिक रात्रि में गौ तश्कर बाबा मंडी के पास पहुंचे और एक गौवंश को इंजेक्शन लगाकर बेहोश करके उसे ले जाने का प्रयास कर रहे थे तभी गौ रक्षको को इसकी सूचना मिली। 

गौरक्षक वहां तुरंत पहुँच गए तो तश्करों ने गौ रक्षकों की गाड़ी को टक्कर मार दी और वहां से भाग गए। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। कुछ देर बाद पुलिस और गौरक्षक वहां से चले गए।

गौ रक्षकों को शंका थी कि तश्कर गौ वंश उठाने फिर वहां पहुँच सकते हैं और वही हुआ, कुछ देर बाद तश्कर अपने पिकअप गाड़ी से फिर वहां पहुंचे और गौवंश को उठाकर अपनी गाड़ी में लादने लगे लेकिन गौरक्षक फिर वहां पहुँच गए तो तश्करो ने उन पर पत्थर बरसाए और भाग गए। गौ रक्षकों का कहना है कि तश्करों नें 7-8 राउंड फायरिंग की जिसके बाद वहां से भागे। 

गौरक्षकों का कहना है कि दूसरी बार तश्कर गौ वंश लेकर भाग गए। उनके पास हथियार थे और हम खाली हाँथ थे इसलिए उनसे मुकाबला नहीं कर पाए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: