फरीदाबाद, 17 मार्च: फरीदाबाद पुलिस नें विभिन्न थानों में दर्ज 16 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थों को आज हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार नष्ट किया. इस मौके पर फरीदाबाद पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो आई.पी.एस, कमैटी के चेयरमैन विरेन्द्र विज, डी.सी.पी ट्रैफिक और भूपेन्द्र सिंह डी.सी.पी सैन्ट्रल आदि मेंबर मौजूद रहे.
बता दें कि आज दिनांक 17.03.18 को पुलिस आयुक्त कमेटी के चेयरमेन व दोनो मेंबर और गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति सरपंच अजब सिंह पुत्र रामपाल निवासी गांव शाहाबाद फरीदाबाद व महाबीर पुत्र शीलचंद निवासी गांव जसाना फरीदाबाद की मौजूदगी में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, तिगांव रोड़ गांव जसाना, फरीदाबाद में विभिन्न थानों के 16 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थो (एन.डी.पी.एस) को अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवाकर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया.
16 मुकदमों में बरामद किये गए मादक पदार्थ इस प्रकार हैं.
गांजा – 499 किलो 444 ग्राम।
स्मैक – 73 किलो 80 ग्राम।
Post A Comment:
0 comments: