Followers

बॉर्डर क्राइम ब्रांच का कमाल, तीन खूंखार बदमाशों को हथियारों सहित दबोचा

cia-border-si-sandeep-kumar-arrested-3-criminals-with-illegal-weapons

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए DCP क्राइम के नेत्रत्व में क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी SI संदीप कुमार व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए मनोज मांगर के 3 साथियों को अलग अलग जगह से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

 पकडे गए बदमाशों की जानकारी . 

1- रविंदर भड़ाना S/o स्व. जोगिन्दर भड़ाना R/o गांव नंगला गुजरान थाना मुजेसर फरीदाबाद. 
2- योगेश पुत्र स्व0 राजेंद्र निवासी चौक मोहल्ला गांव मांगर, फरीदाबाद. 
3- नविन्द्र उर्फ़ विक्की S/O श्री राज भडाना R/O नंगला गुजरान नियर सरकारी स्कूल फरीदाबाद 

सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी SI संदीप व उनकी टीम ने मनोज मांगर के साथी रविन्दर को नाजायज हथियारों सहित गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ किया। पूछताछ के आधार पर रविन्दर व् उसके अन्य दो साथियो को गिरफ्तार किया गया। 

तीनो आरोपियों से 3 पिस्तौल 4 कारतूस 2 खाली खोल बरामद हुए है इसके आलावा रविंदर के पास से एक पंप एक्शन गन व एक 315 बोर राइफल भी बरामद हुई जिनका नागालैंड से लाइसेंस बताया गया. परन्तु लाइसेंस पेश नही किया, लाइसेंस पेश करने पर नियमानुसार अलग कार्यवाही की जाएगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: