फरीदाबाद: लापरवाही की वजह से ही बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं. जवाहर कॉलोनी में वार्ड नंबर-7 एक दुकानदार ने सड़े-गले ट्रांसफार्मर के नीचे सड़ा-गला फर्नीचर रख दिया है जो बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है, अगर किसी दिन ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली या शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक़ आस पास के लोगों ने कई बार दुकानदार ने इन फर्नीचरों को हटाने को कहा लेकिन दुकानदार ने मना कर दिया, इसके बाद नगर निगम से भी इसकी शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. आस पास के लोग बात बिगड़ने के डर से दुकानदार पर अधिक दबाव नहीं बना रहे हैं लेकिन प्रशासन भी कोई एक्शन नहीं ले रहा है.
As address is given below:-
In front of Bajaj Motor Agency
Holy Child Public School Road,
Ward No 7, Jawahar colony,
N.I.T Faridabad - 121005
Post A Comment:
0 comments: