फरीदाबाद, 30 मार्च: फरीदाबाद पुलिस बदमाशों के पीछे इस कदर हाथ धोकर पड़ी है कि जिन बदमाशों ने कई साल पहले बदमाशी छोड़ दी थी उन्हें भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. सतपाल मुजेडी जो पहले बड़ा बदमाश माना जाता था उसे पुलिस ने कई वर्ष पहले हिरासत में लेकर कड़ा रिमांड लिया था. उसके बाद मुजेडी ने बदमाशी छोड़कर अन्य काम शुरू कर दिए थे, उसके बाद भी कल उसे गिरफ्तार कर 5 दिन का रिमांड माँगा गया.
क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 के इन्पेक्टर संदीप मोर व उनकी टीम के एस.आई रविंदर कुमार, ए.एस.आई नरेंद्र कुमार, एच.सी दिनेश, सिपाही मनोज व प्रवीन कुमार ने कई मामलों में आरोपी सतपाल मुजेडी को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी सतपाल मुजेडी पर थाना बल्लबगढ सिटी, सदर, तिगांव, छायंसा, कोतवाली, एसजीएम नगर और सेन्ट्रल सहित थानों में विभिन्न धाराओ के अंतर्गत जैसे लुट, हत्या का प्रयास, फिरौती, आर्म एक्ट सहित करीब 19 मुकदमें दर्ज है। जिनमें से कुछ मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन है और कुछ में बरी हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी सतपाल मुजेडी पर थाना कोतवाली में करीब 2 साल पहले दिनांक 24.06.16 को मुकदमा न0 439 धारा 148/149/307/323/384/506 आई.पी.सी के अधीन दर्ज किया गया था। जिसमें अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बचा हुआ था। अन्य कई मामलों मे कोर्ट से पीओ घोषित हो चुका है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। जिसको विशेष सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर कल दिनांक 29.03.18 को सेक्टर-7 एरिया से गिरफ्तार कर लिया गया, आज सतपाल को कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे नीमका जेल भेज दिया गया।
Post A Comment:
0 comments: