Followers

इनेलो में शामिल हुए उमेश भाटी, भगवा ध्वज छोड़कर पहन लिया चौटाला का चश्मा

faridabad-bjp-leader-umesh-bhati-join-inld-party

फरीदाबाद, 30 मार्च: फरीदाबाद के पूर्व भाजपा नेता और क्षत्रिय नेता उमेश भाटी ने आज भाजपा का दामन छोड़कर इनेलो में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

उमेश भाटी के साथ  इनेलो पलवल के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान व फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष अरविन्द भारद्वाज के नेतर्त्व में फरीदाबाद स्थित अभिनन्दन होटल में विधिवत रूप से इंडियन नेशनल लोकदल का चश्मा पहन लिया। आपको बता दें कि, पिछले कुछ समय से उमेश भाटी भाजपा से नाराज चल रहे थे जिस कारण वह सोशल मीडिया पर भी भाजपा पर कटाक्ष करते हुए नजर आते थे। 

गत विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय नेता एवं भाजपा मीडिया प्रभारी रहे उमेश भाटी ने तिगांव से टिकट की दावेदारी दिखाई थी, टिकट तो दूर उन्हें पार्टी में भी कोई पद नहीं दिया गया, इसी नाराजगी के चलते आज उमेश भाटी ने भाजपा छोड़कर इनेलो का दामन थाम लिया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: