Followers

सिंगिंग के क्षेत्र में नाम कमा रहे दयालपुर के सौरभ हुड्डा, 3 अप्रैल को नया गाना रिलीज को तैयार

Faridabad Dayalpur village singer Sourav Hooda new song Bullet wali seat ready to release on 3 april
sourav-hooda-dayalpur-faridabad-new-song-bullet-wali-seat-ready

फरीदाबाद:  गांव दयालपुर के एसआरवी हुड्डा (सौरभ) को बचपन से ही म्यूजिक का शौक है। यही कारण है कि उन्होंने बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिंगिंग में अपना नाम कमाने की दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। 

एसआरवी हुड्डा 3 अप्रैल को अपना नया गाना 'बुलट वाली सीट' रिलीज कर रहें हैं। एसआरवी हुड्डा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पंजाबी गाने सुनने और गाने का शौक है। तभी से इस क्षेत्र में नाम कमाने की ललक लगी हुई है। कॉलेज में बीटैक की पढ़ाई करने के दौरान ही मैंने इस दिशा में अपने प्रयास शुरू कर दिए। 

उन्होंने बताया कि पिछले साल मेरा गाना 'नॉकआउट' मार्केट में आया था। मेरा यह गाना मूविंग फ्रेम प्रोडेक्शन के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था। गाना काफी चला था और इसके काफी अच्छे फीडबैक मिले थे। सिंगिंग से अपने इसी जुड़ाव को आगे बढ़ाते हुए मैंने एक नया गाना तैयार किया है।

मूविंग फ्रेम प्रोडक्शन के साथ मिलकर मैंने 'बुलट वाली सीट' नाम से गाना तैयार किया है। इस गाने के बोल नवू बैअंस ने लीखे है ओर वीडियो में खुश्याल सिंह कालीरमन और प्रियंका खत्री एक्ट कर रहें हैं, जिसे शशांक गुप्ता द्वारा डॉयरेक्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि उनका नया गाना 3 अप्रैल को मूविंग फ्रेम प्रोडेक्शन के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो रहा है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: