Followers

उमेश भाटी का हुआ भाजपा से मोहभंग, थामेंगे इनेलो का दामन

ex-bjp-media-prabhari-umesh-bhati-will-join-inld-party

फरीदाबाद 30 मार्च, 2018: भाजपा नेता और क्षत्रिय नेता उमेश भाटी आज भाजपा का साथ छोड़कर इनेलो का दामन थाम सकते हैं. 

जानकारी के मुताबिक उमेश भाटी ने इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला से दिल्ली में मुलाकात की जिसके सपष्ट संकेत है की उमेश भाटी शुक्रवार को फरीदाबाद में भाजपा छोड़ इनेलो का दामन थाम सकते हैं.

उमेश भाटी के साथ उनके मित्र गगन सिसौदिया, मास्टर लाखन सिंह, जगबीर भदौरिया मुलाकात के समय मौजूद थे। 

आपको बता दें कि उमेश भाटी काफी दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा पर कटाक्ष कर रहे थे। गत विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय नेता एवं भाजपा मीडिया प्रभारी रहे उमेश भाटी ने तिगांव से टिकट की दावेदारी दिखाई थी, टिकट तो दूर उन्हें पार्टी में भी कोई पद नहीं दिया गया, इसी नाराजगी के चलते आज उमेश भाटी इनेलो में जा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: