Followers

ACP राजेश चेची का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए शराब माफियाओं ने कराया उनका तबादला, लोग नाराज

acp-crime-rajesh-chechi-transfer-by-sharab-mafia-of-faridabad-news

फरीदाबाद: एसीपी राजेश चेची के तबादले के विरोध में फरीदाबाद के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये हैं, कई सामाजिक संस्थाएं भी उनके तबादले के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं, आज एक सस्ता के लोगों ने ACP राजेश चेची का तबादला रोकने के लिए प्रदर्शन किया और - एसीपी राजेश चेची का तबादला रद्द करो, उन्हें वापस बुलाओ के नारे लगाए। 

अब धीरे धीरे इस बार के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर राजेश चेची का तबादला क्यों कराया गया, जब उन्होंने फरीदाबाद में क्राइम पर कण्ट्रोल कर लिया था तो उन्हें तबादले की सजा क्यों दी गयी, अब कुछ लोग कह रहे हैं कि शायद ACP Crime राजेश चेची के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए शहर के शराब माफियाओं ने उनका तबादला करवा दिया, राजेश चेची ने पूरे शहर में पुलिस को सहायता करने वाले ग्रुप बना रखे थे जिनके जरिये उन्हें अपराध की सूचना मिल जाती है, सबसे अधिक समस्या शराब माफियाओं को हो रही थी क्योंकि कोने कोने से पुलिस को उनके गैर-कानूनी कामों की सूचना मिल जाती थी और वे पकड़ लिए जाते थे. इसी वजह से उन्होंने फरीदाबाद के बड़े घूसखोर नेताओं से मिलकर राजेश चेची को शहर से बाहर भेज दिया और एक ही झटके में कई वर्षों की मेहनत से बिछाया उनका नेटवर्क ध्वस्त कर दिया.

राजेश चेची ने ऐसा नेटवर्क खड़ा कर दिया था जिसकी वजह से कुछ महीने से शहर में लगभग एक हजार लोग बिना कुछ लिए दिए पुलिस के लिए काम करने लगे थे, ये हजारों लोग हर अच्छी बुरी खबर ACP राजेश चेची के ग्रुप के जरिये फटाफट पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाते थे और पुलिस अधिकारी उन समस्याओं पर अमल करते थे। इसी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए शराब माफियाओं ने उनका ट्रान्सफर कर दिया और एक ही झटके में पुलिस का मजबूत नेटवर्क ध्वस्त कर दिया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: