फरीदाबाद, 4 मार्च: अब शहर के लोग जागरूक हो रहे हैं, पिछले महीनें खबर आयी थी कि ACP Crime Faridabad राजेश कुमार चेची ने अपनी बेटी की शादी में मिले 11 लाख के कन्यादान को गरीबों को दान कर दिया था. राजेश चेची भी गुर्जर समाज से आते हैं, उनके रास्ते पर चलते हुए गुर्जर समाज के एक और व्यक्ति मुखराम सिंह पीलवान जो हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं, ने अपने बेटे की शादी बिना दहेज़ के करके अनूठी मिशाल पेश की है.
जानकारी के अनुसार ग्राम महमूदपुर तिगांव के मुखराम सिंह पीलवान ने अपने बेटे की शादी बिना दहेज़ लिए करके एक नयी पहल शुरू की है साथ ही समाज को भी एक सन्देश दिया है कि शादी में फिजूलखर्ची बंद की जाए.
लड़की पक्ष के राम कुमार चंदीला ग्राम फतेहपुर और लड़का पक्ष ने 5 फ़रवरी को यह शादी की थी, इस मौके पर धीर सिंह पीलवान ने समाज के सभी लोगों से अपील थी कि शादी के शुभ मौके पर दारू-शराब का इस्तेमाल ना करें, ना ही पटाखों का प्रयोग किया जाए.
Post A Comment:
0 comments: