Followers

ललित नागर बोले, बीजेपी नेता नहीं करवा पा रहे विकास, हमारी सरकार आने दो, फिर देखना विकास

Tiraon Congress MLA Lalit Nagar slam Faridabad BJP Leaders for slow development of Faridabad
mla-lalit-nagar-slam-bjp-leaders-for-slow-development-of-faridabad

फरीदाबाद: तिगावं के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज अपने रविवार के कार्यक्रम चलो गाँव चौपाल की ओर के तहत गांव घरौंड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के मंत्रियों पर जमकर हमला बोला, नागर ने कहा कि प्रदेश की जनता को झूठे सब्जबाग दिखाकर सत्ता हासिल करने वाले भाजपाईयों ने चार वर्षाे के दौरान केवल लोगों को झूठे सपने दिखाए है और कांग्रेस की परियोजनाओं के फीते काटकर झूठी वाहवाही लूटने का काम किया है। 

फरीदाबाद के विकास के लिए भाजपा ने सिर्फ एक काम किया है और वह है चार साल पहले मंझावली पुल का उद्घाटन। परंतु उद्घाटन के बाद आज तक इस पुल पर कोई कार्य नहीं हुआ है और आने वाले कुछ माह में चुनाव होने है, जिसके चलते यह पुल बनना संभव नहीं है, ऐसे में यह पुल मंत्री जी के लिए गले की हड्डी बन गया है, जो न उगली जा रही और न निगली जा रही। इतना ही नहीं ललित नागर ने एलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मंझावली पुल को पूरी तरह से बनाकर तिगांव क्षेत्र की जनता को तोहफा के रुप में समर्पित किया जाएगा

ललित नागर यहीं नहीं रुके उन्होंने मुख्यमंत्री खट्टर पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कल से शुरु हो रहे विधानसभा बजट सत्र में वह पहले की भांति मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस पटल पर पूछेंगे कि क्या तिगांव क्षेत्र हरियाणा का हिस्सा नहीं है? आखिर भाजपा सरकार इस क्षेत्र के साथ विकास में इतना भेदभाव क्यों बरत रही है.

ललित नागर ने यह भी कहा कि वह भाजपा के अन्य मंत्रियों से पूछेंगे कि सबका साथ-सबका विकास का नारा देने वाली उनकी सरकार यह बताए कि पिछले साढे तीन वर्षाे के दौरान तिगांव क्षेत्र के लिए कितनी ग्रांट दी गई है. साथ ही नागर ने कहा कि हरियाणा एवं फरीदाबाद के समुचित विकास के लिए कांग्रेस को एक बार फिर अवसर दें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: