फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों के तमाम दावे आज फेल होते दिखे, फरीदाबाद में होली पर जमकर हुड्गंड देखा गया। कई जगहों से तकरार की ख़बरें आ रहीं हैं। 23 सेक्टर में बॉबी नाम का एक युवक अपने साथियों के साथ लोहे की सरिया के साथ गुंडई करता दिखा, उसे मैंने अपनी आँखों से देखा. सारन चौक के पास दो पक्षों में जमकर झड़प हुआ है।
डबुआ कालोनी के लेजर वैली पार्क के पास आगजनी हुई, यहाँ पर गरीबों के ठेले जला दिए गए, लेकिन यहाँ भी पुलिस वारदात के समय नहीं दिखी। शहर के अन्य हिस्सों से भी हुड़दंग की ख़बरें आ रहीं हैं। पुलिस ने कितने हुड़दंडियों को गिरफ्तार किया है ये तो कल पता चलेगा लेकिन शहर में जमकर हुड़दंग देखा गया। महिलायें घरों से बाहर निकलने में आज भी डर महसूस कर रहीं थीं। बाइकों पर कई कई लोग बैठकर हुड़दंग करते देखे गए। हुड़दंगियों में पुलिस का खौफ नहीं दिखा।
Post A Comment:
0 comments: