Followers

ATM के बाहर मुर्गा ढूंढते रहते हैं चोर, पढ़ें किन लोगों को बनाते हैं शिकार, सीधे चोर के मुंह से

Faridabad Badkhal Crime Branch Inspector Anil Chillar news in Hindi. Faridabad Police latest news
badkhal-crime-branch-anil-chhillar-team-arrested-atm-chor-fraud

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बड़खल के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर की टीम ने आज कई मामले सुलझाकर कमाल कर दिया. एक मामले में राहुल पुत्र शहाबुद्दीन रनियाल गांव बहीन के एक एटीएम चोर को गिरफ्तार किया गया है.

चोरी के आरोपी राहुल के पास से 12 अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किये गए हैं और तीन बाइक और 40000 नकद भी बरामद किये गए हैं। उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं।

राहुल ने बताया कि ये चोर एटीएम के बाहर खड़ा रहता था और भोले भाले गरीब लोगों के एटीएम को बदलकर उनका पैसा चुरा लेता था। चोर ने बताया कि वो एटीएम के बाहर मुर्गा तलाशता रहता था। और जब मुर्गा मिल जाता था तो ये उसके साथ ATM के अन्दर घुस जाता था, गरीबों और भोले भाले लोगों से जब पैसा नहीं निकलता था तो ये उनके ATM लेकर पैसा निकालने में मदद करता था लेकिन इसी चक्कर में उनका ATM बदलकर उन्हें नकली ATM दे देता था, उसके बाद उनके ATM से पैसे चुरा लेता था. देखें पूरा वीडियो. चोर का कबूलनामा.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: