Followers

चोर मुहम्मद इस्माइल का कबूलनामा, गुलेल से तोड़ता है कार का शीशा, उड़ा लेता है माल, देखें VIDEO

Faridabad Police Badkhal Crime Branch latest news in Hindi. Inspector Anil Chillar news arrest thief using gulel in theft
faridabad-chor-muhammad-ismail-revealed-how-they-theft-using-gulel

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी अनिल छिल्लर और उनकी टीम ने आज मुहम्मद इस्माइल पुत्र अब्दुल शकूर निवासी मकान नंबर 178, गली नम्बर 2, संगम विहार, नई दिल्ली और शकर पुत्र वीरेंद्र निवासी मकान नम्बर 144, गली नम्बर 18, तिरंगा चौक, संगम विहार नई दिल्ली को दबोचा जिनके पास से दो लैपटॉप, चार बाइक और दो बैटरी बरामद की गई है। 

ये अपराधी चोरी की बाइक से गाड़ी की शीशा तोड़कर नगदी, गाड़ी की बैटरी आदि को चौरी कर लेते थे। हरियाणा अब तक ने इस अपराधी से बात की तो इसने बताया कि ये गुलेल से गाड़ियों के शीशे तोड़ता था और गाड़ियों से सामान निकाल लेता था। ये पहले गाड़ियों की रेकी करता था और जिस गाड़ी में सामान होता था उसके चार पांच फ़ीट की दूरी से गुलेल से उसके शीशे तोड़ता था। ये अपराधी दोस्त की हत्या में जेल भी जा चुका है। देखें वीडियो.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: