फरीदाबाद: अपराध शाखा सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर फरीदाबाद के चोरों के पीछे हाथ धोकर पड़ चुके हैं, जब से उन्होंने चार्ज सम्भाला है, चोरों की नींद उड़ चुकी है, अब तक उन्होंने दर्जनों चोरों को पकड़कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
हाल ही में एक ढाबे पर लूट खसोट करने के आरोपी को पकड़कर उन्होंने एक अन्य मामले को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने सुलझा लिया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि अशोक पुत्र धर्मपाल गांव खेड़ी कलां थाना भूपानी को अरेस्ट किया गया है, उनके खिलाफ थाना भूपानी में FIR (Fir no -60/18 u/s 148/149/323/506/ 397 IPC , PS) दर्ज थी. उसके पास से चार हजार रूपये कैश एक सोने की चैन बरामद की गई है। इसी ने ढाबे पर लूटपाट की थी।
इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि एक अन्य मामले में रोहित पुत्र प्रेम सिंह गांव मिर्जापुर थाना सदर बल्लबगढ़ को दबोचा गया है जिस पर Fir no -152/18 u/s 392/427 IPC 25-54-59 A.Act, ps – Sec-7 और Fir no -153/18 u/s 195,506 IPC ps – Sec-7 में दर्ज है और इसके पास से 700 रूपये कैश बरामद किये गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: