Followers

पलवल पुलिस ने चोर इस्माइल को पकड़कर 8 चोरी की बाइकें की बरामद

palwal-police-arrested-thief-ismael-recover-8-stolen-bikes-news

पलवल, 28 फ़रवरी: पलवल पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, इस चोर का नाम इस्माइल है. इस चोर के पास से चोरी की 8 बाइकें बरामद की गयी हैं.

जानकारी के अनुसार दुपहिया वाहन चुराने वाले चोर इस्माइल के खिलाफ पलवल जिले के हसनपुर थाने में चोरी के कई मामले दर्ज थे. उसे वाहन-निरोधी दस्ते ने आज गिरफ्तार कर लिया.

चोर इस्माइल पुन्हाना के बादली गाँव का रहने वाला है. उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: