Followers

32वें सूरजकुण्ड मेले में बच्चों की सुरक्षा का रखा जाएगा विशेष ध्यान: मंत्री राम विलास शर्मा

Surajkund International Craft Mela news in Hindi. Speciel case for children says Minister Ram Vilas Sharma
surajkund-international-craft-mela-special-care-for-children-report

चण्डीगढ़, 27 जनवरी: फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में आगामी 2 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे 32वें सूरजकुण्ड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला इस बार बाल मैत्री मेला होगा, जिसमें बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण को सुनिश्चित किया जाएगा और इसमें बाल अधिकारों के उल्लंघन में जीरो टोलरेंस अपनाई जाएगी।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हरियाणा के पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि इस वर्ष आयोजित किए जाने वाले मेले में उत्तर प्रदेश थीम राज्य के रूप में भाग लेगा। इसके अलावा, लगभग 20 देशों सहित भारत के सभी राज्य मेला में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि विभिन्न बाल मैत्री प्रक्रियाओं को मेला के दौरान अपनाया जाएगा, जिसमें बाल मैत्री स्थान, कर्मचारियों और वर्करों के बच्चों के लिए कै्रच (शिशुगृह), स्तनपान के लिए बूथ, प्राथमिक उपचार के लिए बूथ, खोया-पाया सेंटर, बच्चों की विशेष आवश्यकताओं के लिए स्टाल भी स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, बच्चों के अधिकारों के तहत होर्डिंग, बाल अधिकारों पर आईईसी मेटीरियल भी मुहैया करवाया जाएगा, जिसमें खतरनाक पदार्थों की बिक्री पर रोक तथा बेहतर पर्यावरण बच्चों को मुहैया होगा।

मंत्री ने बताया कि मेला में आरएफआईडी टैगिंग के माध्यम से बाल ट्रेकिंग सिस्टम को क्रियान्वित किया जाएगा, जिसके अन्तर्गत आने वाले परिवारों के 14 वर्ष से नीचे के बच्चों के सहयोग के लिए पुलिस तथा स्थानीय जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक विशेष डैस्क भी स्थापित होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रत्येक बच्चे को एक आरएफआईडी टैग मुहैया करवाया जाएगा, जिसमें बच्चे और अभिभावक का नाम, सम्पर्क नम्बर तथा अन्य सम्बन्धित जानकारी होगी। यदि कोई गुम बच्चा पाया जाता है तो उसे स्वयंसेवी या पुलिस अधिकारी नियंत्रण कक्ष में आसानी से ला सकता है और बच्चे के टैग को पढ़ सकता है। इस प्रक्रिया से बच्चें की जानकारी ऑटोमेटिक पंजीकृत मोबाइल नम्बर और बच्चे के अभिभावक के पास भेजी जा सकती है।

इस बारे में सुझाव हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाले मेले के लिए हरियाणा पर्यटन विभाग को भेजा गया था, जिसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
यह मेला सूरजकुण्ड मेला प्राधिकरण द्वारा केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, सांस्कृतिक एवं विदेश मंत्रालय, हरियाणा पर्यटन विभाग और हरियाणा पर्यटन निगम के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मेला में 1.2 मिलियन से अधिक लोगों ने मेला का भ्रमण किया, जिसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: