हथीन: शहर में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत लिए आवेदनों की जांच रविवार को होगी। जांच के दौरान जिन लोगों ने पूर्व में योजना के तहत आवेदन किए थे उनकी त्रृटियों की जांच नपा कार्यालय पर की जाएगी। यह जानकारी नपा सचिव पदम सिंह ढांडा ने दी।
बता दें कि प्रधान मंत्री आवासीय योजना के तहत कई माह पहले शहर के 13 वार्डों से लगभग 800 आवेदन आए थे। बताया गया है कि काफी आवेदनों में भरते समय कुछ त्रृटियां रह गई थी। इन त्रृटियों को ठीक करने के लिए नपा की तरफ से आवेदनकर्ताओं को एक मौका दिया गया है।
सचिव पदम सिंह ने बताया है कि अधूरे आवेदनों की जांच 28 जनवरी को कार्यालय पर होगी। जिन लोगों ने योजना के तहत आवेदन किए थे वे मौके पर आकर अपने आवेदनों की जांच कर लें। नहीं तो गलत आवेदनों को रद कर दिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: