Followers

हथीन में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार कलवा की मौत

hathin-news-moter-cycle-sawar-kalwa-hit-and-killed-by-unknown-vehicle

हथीन: पहाड़ी गांव निवासी कलवा नाम के युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात बहीन के समीप हुई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूचना के अनुसार पहाड़ी निवासी 30 वर्षीय कलवा शुक्रवार देर रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव पहाड़ी जा रहा था। बताया गया है कि होडल-नूंह रोड पर उसे अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक वाहन का कोई पता नहीं लगा है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: