Followers

पलवल में इस सनकी आदमी ने लोहे का रॉड उठाया और 6 लोगों को मार डाला

palwal-breaking-news-6-people-murdered-by-a-sanaki-man-arrested

फरीदाबाद: पलवल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। एक सनकी व्यक्ति नें  6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। ये मौतें अलग अलग जगहों पर हुईं हैं। सनकी व्यक्ति ने लोहे की रॉड से ये हत्याएं की हैं। इन हत्याओं के बाद पलवल पुलिस एलर्ट हो गई थी और सुबह तक हत्यारे को दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि ये हत्याएं मध्य रात्रि के बाद हुई हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की मानसिक रूप से पीड़ित एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से अलग-अलग स्थानों पर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया रात्रि 2:00 बजे से तड़के 4:00 बजे के बीच हुई.

इन वारदातों से पूरा शहर सन्न है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे को पकड़ लिया है हत्यारे ने एक निजी हॉस्पिटल में घुसकर एक महिला की हत्या की थी तब यह सीसीटीवी कैमरे की नजर में आ गया था बताया जा रहा है की हत्यारा पलवल जिले के बांस मोहल्ले का रहने वाला है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: