Followers

फरीदाबाद पुलिस के लिए शुभ रहा नया साल, पहले ही दिन कर लिया शातिर डकैत नदीम और इकरार को गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-nadeem-and-ikrar-solved-44-theft-cases

फरीदाबाद: फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच ने नया साल लगते ही बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से चोरी की 43 गाड़ियां बरामद की है जिसमें स्कूटी, मोटरसाइकिल, कैंटर और कार इत्यादि शामिल है. पूछताछ में इन चोरो ने 44 वारदातें कबूली है. सेक्टर 56 की क्राइम ब्रांच टीम ने इस गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है हालांकि गिरोह के पांच सदस्य पुलिस पकड़ से बाहर है. पुलिस कमिश्नर ने आज पत्रकारों के सामने इस गिरोह के पकडे जाने की विस्तार से जानकारी दी. इस सफलता पर पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच के इंचार्ज को हीरो आफ दा वीक के तहत सम्मानित करते हुए जहाँ दस हजार का कैश प्राइज दिया वहीँ पूरी टीम को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

पुलिस की गिरफ्त में नज़र आ रहे यह दोनों शातिर वाहन चोर है जिनके नाम नदीम और इकरार है. पुलिस कमिश्नर ने बताया की नदीम इस वाहन चोर गिरोह का सरगना है और इस गिरोह में सात लोग शामिल है जिसमें से दो को पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया की इस गिरोह ने फरीदाबाद, मेवात, और पलवल से 44 वारदातें करना कबूल किया है और इनके पास से चोरी के 43 वाहन बरामद किये गए है. जिनमे स्कूटी, मोटरसाइकिल, कैंटर और कार इत्यादि शामिल है। 

पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी ने बताया की इस गिरोह में फरीदाबाद के अलावा पलवल, उत्तर प्रदेश और मेवात के वाहन चोर शामिल है. इस गिरोह के सदस्य ज्यादातर अवैध पार्किंग एरिया में डुप्लीकेट चाबियों और मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते हुए वाहन चुराते थे और उन्हें मेवात, पलवल और फरीदाबाद बेच देते थे. यह वाहन चोर छात्रों को टू वहीलर मात्र एक हजार रूपये में ही बेच देते थे. वहीँ यह शातिर चोर वाहनों के पार्ट्स भी निकालकर अलग अलग बेच दिया करते थे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: