Followers

विधायक नागेन्द्र भड़ाना ने पूर्व मंत्री का उड़ाया मजाक, बनाकर रखा उड़िया कॉलोनी को नर्क, पढ़ें

nit-mla-nagender-bhadana-started-udiya-colony-development-news

फरीदाबाद: एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने आज सुबह वार्ड 9 उड़िया कालोनी में मुख्यमंत्री द्वारा दिए फ़ंड से पुख़्ता सिवर लाइन के बाद अब नालियों ओर इंटर्लॉकिंग टाइल कि सड़क के काम का शुभारम्भ वहाँ पर मोजूद वरिष्ठ नागरिकों द्वारा करवाया।

विधायक भड़ाना ने बताया कि ये वो क्षेत्र है जहाँ गलियों में कई फ़ीट के गड्ढे थे जिनको पहले मिट्टी डाल कर भरा गया उपरांत सिवर लाइन डाली गई ओर अब नालियों व इंटर्लॉकिंग टाइल से गलियों की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के नागरिकों ने पिछले कई वर्षो से नर्क सहा है ख़ास तौर पर बारिश के दिनो में। और में हेरान हूँ कि पूर्व मंत्री जो कि ख़ुद दो बार इस क्षेत्र से पार्षद रहे और एक बार मंत्री रहे उसके बाद भी क्षेत्र का ये हाल है।

विधायक ने कहा कि मैं बारम्मबार तहे दिल से हरियाणा के ईमानदार विकास पुरुष मुख्यमंत्री जी श्री मनोहर लाल जी का अहसान मंद हूँ जिन्होंने बिना पक्षपात के अपने नारे “ सब का साथ सब का विकास “ हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे के तहत मेरी विधानसभा में काम करा कर अपने नारे को पूरे हरियाणा सहित सच साबित कर दिया। इन कामों को कराने में केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल जी व कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी का भी विशेष योगदान है.

इस मौक़े पर मेरे साथ वार्ड 9 के पार्षद महेन्द्र सरपंच व वहाँ के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि मैं आप सभी से वादा करता हूँ की माननीय मुख्यमंत्री जी के नारे सब का साथ सब का विकास को पूरा सम्मान व निष्ठा से पूरी विधानसभा में बिना पक्षपात, जातिवाद, क्षेत्रवाद के काम समान रूप से कराए जाएँगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: