Followers

दीपक चौधरी ने जनता को अपना एक साल का रिपोर्ट कार्ड देकर किया कमाल, ऐसे ही नेता बढ़ते हैं आगे

faridabad-ward-37-parshad-deepak-chaudhary-one-year-report-card

फरीदाबाद: आजकल ऐसा ज़माना चल रहा है कि चुनाव जीतते ही नेता लोग जनता से अपना मुंह छुपाने लगते हैं, जनता का सामना करने से डरने लगते हैं कि कहीं कोई उनसे काम का हिसाब ना मांग ले, अधिकतर नेता पांच साल बाद ही जनता के सामने दोबारा वोट मांगने जाते हैं लेकिन फरीदाबाद के युवा पार्षद दीपक चौधरी ने सिर्फ एक साल में जनता को अपना रिपोर्ट कार्ड देकर कमाल कर दिया है.

आज बल्लभगढ़ विधानसभा के वार्ड 37 के पार्षद दीपक चौधरी ने जनता को अपना रिपोर्ट कार्ड दिया. उन्होंने क्षेत्र के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की और नव वर्ष की बधाई दी, उन्होने जनता को अपना एक साल का रिपोर्ट कार्ड दिया और उनके द्वारा किये गए काम की जानकारी दी. 

इस अवसर पर दीपक चौधरी ने कहा कि जनता ने उनसे काफी उमीदें लगाकर उन्हें पार्षद बनाया था इसलिए वह उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए तन मन से काम कर रहे हैं और जिस प्रकार से छात्र समय समय पर स्कूल को अपना रिपोर्ट कार्ड देते हैं उसी तरह से एक साल बाद वह भी जनता को अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं.
  • पुलिस चौकी जो भगत सिंह कॉलोनी में है, इसकी काफी लम्बे समय से मांग थी, RMC रोड बनवाया गया.
  • गायत्री मंदिर रोड जो चावला कॉलोनी के बीच का रोड है उसपर बड़ी सीवर लाइन का काम पूरा हो गया है और RMC रोड बनाने का काम अगले दो तीन दिनों में शुरू हो जाएगा
  • हमारे वार्ड में दो पार्क हैं, एक छठ मैया पार्क और दूसरा अग्रसेन पार्क, दोनों में सौंदर्यकरण का काम चल रहा है, आधे से ज्यादा हो गया है और अगले 15-20 दिनों में काम पूरा हो जाएगा
  • नाहर सिंह कॉलोनी में पीपल वाले गली में सात आठ गलियां छोटी छोटी थीं, उसमें 30 वर्षों में कोई काम नहीं हुआ था लेकिन हमने सभी को 1 मेन गली को छोड़कर 7 गलियों को सीमेंटेड कर दिया.
  • अभी अभी हमने 90 लाख की RMC सड़कों का उद्घाटन किया है जिसका काम शुरू हुआ है
  • इसके अलावा 22 फूट रोड की फाइल चल रही है जो 90 लाख रुपये में बननी है (भगत सिंह कॉलोनी, गढ़वाली कॉलोनी के विल्कुल बगल से बंगाली रोड पर जाती है)
  • भगत सिंह कॉलोनी में एक ट्यूबवेल लगा है और 8 पास हुए हैं
  • पूरे वार्ड का जो चावला कॉलोनी का बूस्टर था उसे चालू करवाकर उसे बूस्टर के पानी से जोड़ दिया है
  • दरजी कॉलोनी में पुराने शौचालय तो तोड़कर नया शौचालय बनवाया जाएगा उसके लिए हमने 5 लाख रुपये जारी करवा लिए हैं, अगले 10 दिनों में हम उस काम को शुरू करवा देंगे
  • आजाद नगर के मंदिर में 6 लाख रुपये शौचालय के और रिपेयर का काम चल रहा है 
  • इसके अलावा हमें बाजारों में टॉयलेट की दिक्कत को दूर करने के लिए 20 मोवैबल टॉयलेट मंगवाए हैं
  • भारत सिंह कॉलोनी C ब्लाक और A ब्लाक में सीवर, सड़क और पानी का काम पास हो गया है
  • इसके अलावा हमने खुले दरबार का हेल्प सेण्टर खोला जिसे जगह बदलकर चला रहे हैं, यह काम चार महीनें से चल रहा है
  • लगभग 52 लोगों की नौकरी लगवाई है
  • नालीमुक्त वार्ड का नारा लगाया था जिसपर काम चालू है, भगत सिंह कॉलोनी में 80 परसेंट नालियों को बंद कर दिया है
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: