Followers

मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बल्लभगढ़ में रखी कन्या विद्यालय की नींव, खर्च होंगे 4.53 करोड़ रुपये

faridabad-mp-minister-krishan-pal-gurjar-girls-school-ballabhagarh

फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज बल्लबगढ़ विधानसभा की जनता को नए साल का तोहफा दिया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 3 में गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग का शिलान्यास किया जिसकी लागत जिस पर करीब 4.53 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इस मौके पर बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा सहित कई भाजपा नेता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

विद्यालय का उद्घाटन करने के बाद मंत्री गुर्जर ने ट्वीट किया - यह बात सच है कि अगर एक कन्या पढ़ती है तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है और शिक्षित राष्ट्र ही समर्थ राष्ट्र की नींव है। अपने राष्ट्र को उन्नति की राह पर ले जाने के लिए सरकार कन्या शिक्षा की दिशा में अनेक उत्कृष्ट कदम उठा रही है। इसी राह पर चलते हुए आज सेक्टर-3, बल्लभगढ़ में "राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय" का शिलान्यास किया। यह विद्यालय 3.75 एकड़ के क्षेत्रफल में रुपये 453.50 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: