Followers

स्मार्ट सिटी के लिए आये 600 करोड़ रूपए खा गये बीजेपी नेता, हर तरफ गन्दगी का अम्बार: ललित नागर

mla-lalit-nagar-blame-bjp-leader-huge-corruption-in-smart-city-fund

फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज स्मार्ट सिटी को लेकर भाजपा के मंत्रियों एवं विधायकों पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता आज इन लोगों से स्मार्ट सिटी के नाम पर आए 600 करोड़ रुपए का हिसाब मांग रही है कि आखिर इतनी बड़ी यह धनराशि गई कहां! क्योंकि भाजपा की इस स्मार्ट सिटी में चारों ओर गंदगी-गंदगी ही दिखाई देती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के तीन साल पूरे हो चुके है और विकास के नाम पर इस स्मार्ट सिटी में सिवाए कांग्रेस की परियोजनाओं के पूरा करने के आज तक एक ईट भी नहीं लगी है। हालात इतने खराब है कि नगर निगम में कर्मचारियों को तनख्वाह देने तक के पैसे नहीं है और कर्मचारी अपने वेतन के लिए दर-दर की ठोंकरे खा रहे है। उन्होंने कहा कि जब इनके पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसे ही नहीं है तो यह फिर यह स्मार्ट सिटी बनाने का ढोंग क्यों पीट रहे है।

नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ अभियान के तहत गांव बहादुरपुर की चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व गांव में पहुंचने पर नागर का ग्रामीणों द्वारा गांव की सरदारी की ओर से सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर एवं फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव बहादरपुर से बदरौला रोड, बहादरपुर से चांदपुर तक की जाने वाली जर्जर पड़ी सड़कों के पुन: निर्माण करवाने, गांव में ब्राह्मण चौपाल का निर्माण करवाने, सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी को पूरा करवाने मांग रखी वहीं गांव में बुजुर्गाे की पैंशन समय पर न मिलने और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट न मिलने का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया।

ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह संबंधित अधिकारियों से वार्ताकर उन्हें समस्याओं के निदान के निर्देश देंगे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने अपने विरोधियों पर हल्ला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी अपने जीवन में अन्याय के खिलाफ झुकना नहीं सीखा है और हमेशा भ्रष्टाचार, अन्याय व झूठ तथा लूट के खिलाफ आवाज बुलंद करने का काम किया है, लेकिन जनहित में उठाई गई 

आवाज को विरोधी पचा नहीं पा रहे है और लोगों को भ्रमित करने के लिए औंछे हथकंडे अपनाकर मेरी आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे है लेकिन जब तक लोगों का आर्शीवाद उनके ऊपर है, वह हमेशा अन्याय के विरोध में आवाज उठाते रहेंगे।उन्होंने मंच से ऐलान किया कि विरोधी झूठ, लूट व भ्रष्टाचार को बंद कर विकासपरक सोच बनाने का काम करें क्योंकि जनप्रतिनिधि का फर्ज होता है कि वह क्षेत्र में अमन, चैन व विकास के कार्याे को तवज्जो दे और अगर इस सरकार में बैठे लोगों ने अपना रवैया नहीं बदला तो उनके संघर्ष के स्वर और प्रखर होकर उभरेंगे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: