Followers

1 साल भी नहीं हुए पार्षद बने, अजय बैसला ने वार्ड 26 में करवाये 33 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य

list-of-parshad-ajay-baisla-development-work-in-ward-26-faridabad

फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा के वार्ड 26 में खट्टर और गुर्जर की कृपा जमकर बरस रही है और इस वार्ड में अब तक 33 करोड़ रूपये से ज्यादा के विकास कार्य हो चुके हैं। वार्ड के पार्षद अजय बैसला हैं जो दूसरी बार भाजपा के पार्षद बने हैं. पिछले जनवरी में नगर निगम के चुनाव हुए थे और एक ही साल में 33 करोड़ से ज्यादा का विकास करवा उन्होंने एक रिकार्ड बनाया है।

ताजा जानकारी के मुताबिक़ आज वार्ड 26 के धीरज नगर में वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी एवं पार्षद अजय बैसला ने एक करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

इस वार्ड के पार्षद अजय बैसला ने वरिष्ठ उप महापौर चौधरी को इस विकास कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि धीरज नगर की कायाकल्प करने में आपके योगदान को क्षेत्र के लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। अजय ने कहा कि वार्ड की जनता ने मुझमे जो विश्वाश जताया था उसे व्याज के साथ चुकाना मैं अपना कर्तव्य समझता हूँ और इस तरह के विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

अजय बैसला के विकास कार्यों का एक आंकड़ा देखें जो चौंकाने वाला है क्योंकि हरियाणा के कई विधायक अभी तक अपने क्षेत्र में एक साल में इतना विकास कार्य नहीं करवा पाए हैं।

पार्षद अजय बैसला का विकास कार्य 

  • एत्मादपुर पुल 17 करोड़। 
  • ढाई करोड़ की लागत से एत्मादपुर में सामुदायिक भवन। 
  • डेढ़ करोड़ की लागत से स्प्रिंग फील्ड में वाटर बूस्टर। 
  • डेढ़ करोड़ की लागत से अशोका एन्क्लेव में वाटर बूस्टर।  
  • ढाई करोड़ की लागत से डीएलएफ में वाटर बूस्टर। 
  • एक करोड़ नब्बे लाख की लागत से धीरज नगर में टायल्स। 
  • चार करोड़ की लागत से अशोका एन्क्लेव में आरएमसी सड़क। 
  • पचास लाख में पार्क की मरम्मत। 
  • पार्क में दस लाख की बेंच। 
  • एक करोड़ अस्सी लाख की लागत से स्प्रिंग फील्ड में आरएमसी सड़क और कल एक करोड़ 89 लाख की लागत से धीरज नगर में इंटरलाकिंग टायल्स। 
आज रविवार 16 दिसंबर को एक करोड़ रूपये का विकास कार्य का शुभारम्भ धीरज नगर में और अभी हाल में वार्ड 26 की इंद्रप्रस्थ कालोनी को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करवा अजय बैसला ने हजारों लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी थी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: