Followers

किसानों को 72 करोड़ मुआवजा बांटकर बोले मंत्री विपुल गोयल, विपक्ष के बहकावे में ना आयें किसान

minister-vipul-goel-distributed-kisan-relief-72-crore-in-faridabad

फरीदाबाद 23 दिसंबर। हरियाणा के उद्योग मंत्री और फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल ने कल KMP - एक्सप्रेसवे  के तहत लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों की अधिग्रहित की गई जमीनों को लेकर सेक्टर 12 स्थित हुड्डा के कन्वेंशन हाल में  मुआवजा बांटा। इस मौके पर 100 से भी अधिक किसानों ने 72 करोड़ रुपये का मुआवजा ग्रहण किया.

उद्योगमंत्री ने बताया कि आज जिन किसानों के कागजात पूरे हो चुके थे उन्हें यह मुआवजा चेक के  माध्यम से दिया गया है ओर जिन किसानों के कागजात पूरे नही है उन्हें बाद में मुआवजा दे दिया जाएगा। इस मौके पर किसानों ने उद्योगमंत्री विपुल गोयल ओर सरकार का आभार जताया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उद्योगमंत्री ने कहा कि KMP एक्सप्रेसवे के तहत अधिग्रहित की गई जमीनों के मुआवजे के चेक किसानों को दिए गए है । कुल 72 करोड़ का मुआवजा किसानों को दिया जाना है और जिन किसानो ने सभी कागजात पूरे कर रखे है उन्हें आज चेक दे दिए गए है ओर जो किसान रह रहे है जब उनके कागजात पूरे हो जाएंगे। उन्हें भी मुआवजा दे दिया जाएगा ।  

उन्होंने कहा की किसानों के नाम पर विपक्षी पार्टियां हमेशा राजनीती करती आई है लेकिन बीजेपी हमेशा किसानों के हितों के लिए वचनबद्ध है इसलिए किसान किसी के बहकावे में ना आये। किसानों को पाई पाई सरकार चुकायेगी. अन्य मामलों में जो किसान धरने पर बैठे है उन्हें भी सरकार घर बैठे बुलाकर चाय पिलाकर ओर पकौड़े खिलाकर उनका मुआवजा उन्हें देगी । 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: