Followers

दिल्ली की तर्ज पर फरीदाबाद के वकीलों ने कोर्ट परिसर चैंबर में की डोमेस्टिक रेट पर बिजली की मांग

faridabad-lawyer-demand-bijli-on-domestic-rate-in-court-chamber

फरीदाबाद, 23 दिसम्बर: दिल्ली सरकार की ओर से कोर्ट परिसरों में वकीलों के चैम्बर्स में बिजली बिलों का भुगतान घरेलू दरों (डोमेस्टिक टेरिफ) पर किये जाने की मांग मान लिये जाने के बाद अब हरियाणा के वकीलों ने यह मांग जिला फरीदाबाद से उठानी शुरू कर दी है। जिसकी शुरूआत शुक्रवार को फरीदाबाद से की गई अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुशांसन व निगरानी कमेटी के सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट के नेतृत्व में आज सैकडों वकीलों ने मुख्यमन्त्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। 

वशिष्ठ ने सरकार से मांग की है कि जिला बार के वकीलों के चैम्बर्स के बिजली बिल घरेलू दर (डोमेस्टिक टैरिफ) पर किया जाना चाहिए जिला बार ऐसोसिएशन के अधिवक्ताओं के 1200 चैबर्स सैक्टर-12, फरीदाबाद है सभी अधिवक्ता काफी समय से इस मांग की मांग करते आये है कि अधिवक्ताओं के चैम्बर्स में बिजली का कनैक्शन घरेलू दर पर किया जाये। 

चेयरमैन कुंवर दलपत सिंह जिला बार ऐसोसिएशन के महासचिव सतबीर शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी डी.एच.बी.वी.एन.एल. चेयरमैन शत्रुजीत कपूर के नाम अधिवक्तगण अपना ज्ञापन उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में पहले ही सौंप चुके है। 

इस मौके पर अनिल पाराशर, सतीश चौहान, प्रेमचन्द सैनी, सुरेन्द्र शर्मा, मुकेश नैंन, भूपेन्द्र पाराशर, सोनू भारद्वाज, विजय यादव, महेन्द्र चौधरी, राजेश कौशिक, कुलदीप जोशी, राजपाल शर्मा, धर्मबीर शर्मा, मनोज, विपिन, महेन्द्र चन्दीला, अफाक खान आदि सैकडो वकील मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: