Followers

फरीदाबाद के वाल्मीकि समाज ने सलमान खान और शिल्पा शेट्टी का फूंका पुतला, पढ़ें क्या है वजह

faridabad-valmiki-samaj-burn-putla-salman-khan-shilpa-shetty

फरीदाबाद 22 दिसंबर। सलमान खान और शिल्पा शेट्टी को वाल्मीकि समाज के खिलाफ जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया है, उनके खिलाफ फरीदाबाद में जोरदार प्रदर्शन किया गया साथ ही दोनों का पुतला फूंका गया.

आपको बता दें कि सलमान ने एक टीवी शो के दौरान वाल्मीकि समाज को लेकर कमेंट किया था। उसमें वे अपनी फिल्‍म टाइगर जिंदा है का प्रमोशन कर रहे थे। उन्होंने अपने डांस के टैलेंट की तुलना के लिए जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था। वहीं शिल्‍पा शेट्टी ने भी यह बताने के लिए कि वह घर पर कैसी दिखती हैं, इसी जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था। सलमान की टाइगर जिंदा है मूवी शुक्रवार को ही रिलीज हुई है।

अब वाल्मीकि समाज से इसे दिल पर ले लिया है.  कल वाल्मीकि समाज के खिलाफ जातिसूचक और अपशब्द कहने से नाराज वाल्मीकि सेना के सैकड़ो युवा कार्यकताओं ने वाल्मीकि सेना के अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतत्व में एनआईटी भगत सिंह चौक पर जोरदार प्रर्दशन किया और दोनों का पुतला फूंका।

 पुतला फूंकने से पूर्व सभी युवा कार्यकर्ता गांधी कालोनी स्थित भगवान वाल्मीकि आश्रम पर एकत्रित हुए और जलूस की शक्ल में सलमान खान मुर्दाबाद, शिल्पा शेट्टी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रेलवे रोड़ होते हुए एनआईटी चौक पहुंचे जहां उग्र वाल्मीकि समाज के युवाओं ने दोनो का पुतला फूंका। 

इस मौके पर राकेश कुमार ने कहा कि सलमान खान और शिल्पा शेट्टी को अपनी किए की तुरंत माफी मांगनी चाहिए। उन्होनें कहा कि सलमान खान के इन अपशब्दों को देखकर लगता है कि देश में अभी भी मनुवादी सोच जिन्दा है। राकेश कुमार ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है लेकिन सलमान खान और शिल्पा शेट्टी जैसे लोग इस समाज की भावनाओं को आहत करने में लगे है। 

उन्होनें कहा कि यदि सलमान खान और शिल्पा शेट्टी जल्दी ही माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ आंदोलन और उग्र होगा और सलमान खान की फिल्मों का बहिष्कार किया जाएगा।

इस मौके पर कृष्ण कांगड़ा(ढिल्लू), रोहित चौधरी, हिमांशु, अंकुश, सहिल, आकाश, दीपक तंवर, नितिन, अनिकेत, सागर ढिक्याऊ, टेकचन्द टांक, गंगाराम,सुभाष, जगदीश, बंटी, कुवंरपाल, अजय शास्त्री, विकास, बंटी पवांर, शैनू वाल्मीकि, काकू, श्याम, अमित वाल्मीकि, सागर वाल्मीकन, संदीप खाडिय़ा, सतीश सहित कई लोग मौजूद थे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: