Followers

फरीदाबाद पुलिस के भ्रष्टाचार और गैर-जिम्मेदार कार्यों के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन

people-protest-against-faridabad-police-corruption-bad-work-dc-office

फरीदाबाद, 22 दिसम्बर: फरीदाबाद पुलिस के ऊपर से जनता का विश्वास कम होता जा रहा है, पुलिस की कार्यप्रणाली से अधिकतर लोग थाने और चौकी से निराश होकर निकलते हैं, यह निराशा अब प्रदर्शन का रूप लेती जा रही है, कुछ लोग पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगा रहे हैं, आज फरीदाबाद पुलिस पर भ्रष्टाचार और घूसखोरी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने डीसी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

इस विरोध प्रदर्शन में वरुण श्योकंद, पदम श्री डॉक्टर ब्रह्मदत्त, बाबा राम केवल, हरवीर तेवतिया, राजेश, आकाश हंस, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, हर्ष बिश्नोई, जसवंत पवार, अभिषेक श्रीवास्तव, संजय भागुल, पवन भारद्वाज, अवतार कृष्ण गॉड, पवन नागपाल, कृष्ण, मेहंदीरत्ता, रितु आदी लोग शामिल हुए और डीसी ऑफिस में विरोध प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने सहयोग किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस द्वारा पैसे लेकर संगीन धाराओं में फंसाना फरीदाबाद में आम बात हो गई है व पैसे लेकर मुजरिम को छोड़ देना व बेगुनाह को सजा देना इन की कार्यप्रणाली का हिस्सा है।

प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले वरुण श्योकंद का कहना था कि - हमने एक केस में 316 गैरवाजिब धारा के खिलाफ विरोध किया और एडीसी साहब व DCP भूपेंद्र सिंह व SHO मुजेसर को अपने दफ्तर में बुलाया और हमने उनके सामने साबित किया कि 2 महीने के अजन्मे बच्चे के गिरने पर धारा 316 नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने माना भी। पीड़ित पक्ष के चार आदमी इसी धारा की वजह से 1 महीनें से जेल में बंद हैं,  जबकि वह बेकसूर है।

वरुण श्योकंद ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कल तक वह इस धारा को हटा देंगे और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम सब साथी बुधवार को पूरे डीसी ऑफिस का घेराव करेंगे, इसके अलावा फरीदाबाद पुलिस की शव यात्रा निकालेंगे।

पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि कल जो ओल्ड फरीदाबाद में झगड़ा हुआ था हमारे भाई कृष्ण के साथ उसमें भी तुरंत FIR दर्ज करके दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: