Followers

PM MODI को लाइन में वोट देते देखकर हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने की तारीफ, विपक्ष को फटकारा

minister-and-faridabad-mla-vipul-goel-praised-pm-modi-queue-for-vote

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के दूसरे चरण के मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पीएम मोदी ने अहमदाबाद शहर के साबरमती रानिप में बूथ नंबर 115 पर जाकर वोट किया. मोदी चाहते तो बिना लाइन में लगे वोट दे सकते थे लेकिन उन्होंने लोकतंत्र की महानता को साबित करने के लिए लाइन में लगकर ही वोट देना मुनासिब समझा.

उन्हें लाइन में लगकर वोट देते देखकर फरीदाबाद के विधायक और हरियाणा सरकार में उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी खुश हो गए, उन्होंने मोदी को तारीफ करने के साथ साथ EVM पर सवाल उठाने वाले विपक्ष को फटकार लगाई.

एक ट्वीट में विपुल गोयल ने कहा - पीएम मोदी जी मतदान के लिए लाइन में लगकर लोकतंत्र का सम्मान कर रहे हैं और विपक्ष EVM पर सवाल उठाकर लोकतंत्र का अपमान कर रहा है, इस सादगी को भी कांग्रेस चुनाव प्रचार कह सकती है कि मोदीजी ने लाइन में लगकर मतदाताओं का ह्रदय परिवर्तन कर दिया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: