फरीदाबाद: उत्तर प्रदेश राजस्थान और हरियाणा के इनामी बदमाश पवन उर्फ हरिया ने देर रात बल्लभगढ़ के भैंसरावली गांव में अपने साथी बदमाशों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग की। तीन बदमाशों ने गांव के एक घर पर करीब 50 राउंड फायरिंग की है। लेकिन इस फायरिंग में किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है.
पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरेशी ने आरोपी हरीया पुत्र देवेन्द्र निवासी गांव भैंसावली थाना तिगांव फरीदाबाद के उपर 25,000/-रू0 का ईनाम घोषित किया है। आप को बताते चलें कि आरोपी हरिया उर्फ पवन जो कि एफ.आई.आर नं0 154 थाना तिगांव दिनांक 27.09.17 धारा 302, 341, 34 आई.पी.सी व 25/54/59 आरम एक्ट के मुकदमें भी वांछित अपराधी था जिसपर श्रीमान पुलिस आयुक्त ने इस पर उपरोक्त मुकदमें में 10,000/- रू0 का ईनाम घोषित किया हुआ था।
पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरेशी ने आरोपी हरीया पुत्र देवेन्द्र निवासी गांव भैंसावली थाना तिगांव फरीदाबाद के उपर 25,000/-रू0 का ईनाम घोषित किया है। आप को बताते चलें कि आरोपी हरिया उर्फ पवन जो कि एफ.आई.आर नं0 154 थाना तिगांव दिनांक 27.09.17 धारा 302, 341, 34 आई.पी.सी व 25/54/59 आरम एक्ट के मुकदमें भी वांछित अपराधी था जिसपर श्रीमान पुलिस आयुक्त ने इस पर उपरोक्त मुकदमें में 10,000/- रू0 का ईनाम घोषित किया हुआ था।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी हरिया जोकि कल दिनांक 13.12.17 को थाना तिगांव एरिया में होेने वाली वारदात एफ.आई.आर नं0 227 धारा 452, 307, 34 आई.पी.सी व 25/54/59 आरम एक्ट में भी शामिल था। जिसपर पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने माननीय डी.जी.पी हरियाणा को पत्र लिखकर आरोपी पर चल रहे 10,000/-ईनाम से बढाकर 25,000/-रू0 कराया है।
उन्होने बताया कि जो कोई भी उपरोक्त आरोपी के बारे में पुलिस को सूचना देगा अथवा आरोपी को पकडवाने में पुलिस की सहायता करेगा उसको 25,000/-रू0 का ईनाम दिया जाएगा व सूचना/सहायता करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: